Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

एक वर्ष से खुली पानी की टँकी बच्चे पी रहे हैं दूषित पानी बीमार होने का खतरा - NN81


लक्ष्मण रैकवार दमोह

तेंदूखेड़ा---अधिकतर बीमारिया दूषित पानी पीने से फैलती है।और पानी हमेशा छान कर ओर उबाल कर पीना चाहिए ये सेहत पूर्ण बाते स्कूल में बच्चो को बचपन में सिखाई जाती है लेकिन एक स्कूल ऐसा हैं जहाँ पर बच्चो को दूषित पानी दिया जा रहा है।जी हां तेंदूखेड़ा ब्लाक के रामदेही की प्राथमिक स्कूल में कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला है जहाँ पर स्कूल के छत के ऊपर रखी पानी की टँकी से बच्चो को पीने का पानी नीचे नलो में आता है जिससे बच्चे पानी पीते हैं।और पानी की टँकी वही खुदे एक बोर से पानी की एक पाइप से भरी जाति है।लेकिन स्थानीय लोगो ने बताया है कि वह टँकी लगभग एक वर्ष से अधिक समय से धुली नही है और ना ही उसमें कोई ढक्कन लगा हुआ है पानी की टँकी में ईंट पत्थर के टुकड़े डले हुए हैं और देर सारा कचरा भी उसी में डाला हुआ है और यही पानी बच्चे पीने को मजबूर हैं।लोगो ने दूषित टँकी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी की है इस स्कूल में लगभग40से50बच्चे पढ़ाई करते हैं।स्वस्थ से जुड़ जुड़े लोगों ने बताया है कि अगर बच्चे यू ही दूषित पानी पीते रहे तो वे बहुत ही जल्द गम्भीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं।

स्कूल की एच् एम मोनिका पारासर2ने बताया है कि टँकी मेने पिछले सत्र में साफ करवाई थी अभी एक महीने स्कूल बंद था इसलिये असामाजिक तत्वों ने ढक्कन गोल कर दिया है और उसमें इट पत्थर डाल दिये है कल टँकी को साफ करवा दूँगी मेने अभी बच्चो को पानी पीने नहीदे रही हु

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes