Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बेमेतरा में उत्साहपूर्वक हुआ योगाभ्यास - NN81


 लोकेशन बेमेतरा छत्तीसगढ़ 

संवाददाता परमेश्वर यादव


बेमेतरा, 21 जून 2025/ ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज प्रातःकाल जिला मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम (कंतेली), बेमेतरा में भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

मुख्य अतिथि का स्वागत कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। कार्यक्रम में विधायक श्री दीपेश साहू, विधायक श्री ईश्वर साहू, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रजकार विकास बोर्ड श्री प्रहलाद रजक, अध्यक्ष नगर पालिका श्री विजय सिन्हा तथा अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती हेमा दिवाकर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 को विविध योग मुद्राओं का अभ्यास कराया गया।

  खास आकर्षण रहा तीन पीढ़ियों द्वारा एक साथ योगाभ्यास एवं संपूर्ण परिवार द्वारा सामूहिक योग। मुख्य अतिथि श्री बघेल ने इन प्रतिभागियों को मंच पर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया।

  स्कूल की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत योग मुद्राएं और प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बालिकाओं को दर्शकों की ओर से भरपूर तालियां मिलीं।

 मंत्री श्री दयालदास बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा  कि योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं, बल्कि यह मन को शांत रखने, सोच को सकारात्मक बनाने और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने का प्राकृतिक तरीका है। योग भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर है जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से वैश्विक मान्यता प्राप्त हुई है। हमें इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी पढ़कर सुनाया।

   विधायक श्री दीपेश साहू ने  कहा योग से जुड़कर हम न केवल स्वयं को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि समाज में अनुशासन, आत्मनियंत्रण और सौहार्द की भावना का भी प्रसार करते हैं।”

   विधायक श्री ईश्वर साहू ने कहा  कि योग से तन और मन दोनों का विकास होता है। इसके नियमित अभ्यास से जीवन में स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। सभी लोगों को प्रतिदिन कुछ समय योग के लिए जरूर निकालना चाहिए।

  कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील झा, व्याख्याता द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया तथा आभार प्रदर्शन उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती बरखा कासु द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भागीदारी कर रहे सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे प्रतिदिन योग करेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।

   कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र शर्मा, जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली विद्यार्थी, स्वैच्छिक संगठन, योग संस्थान एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes