Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा की छठी बैठक का हुआ आयोजन - NN81


 पीलीभीत  जिलाधिकारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा विगत बैठक में विभागवार दिये गए निर्देशों की  अनुपालन की समीक्षा की गई।

NHAI के अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि बरेली पीलीभीत सितारगंज मार्ग पर मार्ग के चौड़ीकरण की कार्यवाही की जा रही है साथ ही शाही से एक बाईपास भी निर्माणाधीन है।

जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर प्रकाश व्यवस्था न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी कार्यकारी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि मार्ग निर्माण के साथ-साथ प्रकाश की व्यवस्था अवश्य कराई जाए।

उन्होंने कहा कि विगत माह में दुर्घटनाओं में चार व्यक्तियों ने अपनी जान गवा दी। उन्होंने जिला पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि निराश्रित गोवंशों को गौशालाओं में पहुंचाया जाए एवं उनके सींगों पर रेडियम पेंट किया जाए एवं रेडियम युक्त कॉलर पहनाया जाए।

11 जुलाई से आरंभ हुए सावन माह में कांवड़ियों के सुरक्षित एवं सुचारू यात्रा के दृष्टिगत सभी सड़क निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्राधिकार वाले  मार्गों का निरीक्षण का उन पर होने वाली अपेक्षित कार्यवाही को यथाशीघ्र पूर्ण कर लें। राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता को निर्देशित किया गया कि बीसलपुर बरेली मार्ग जोकि उक्त मार्ग पर चलने वाले ट्रैफिक के सापेक्ष संकरा है के दोनों तरफ पक्की पटरी का कार्य कर लिया जाए।

सभी मार्गों पर पर्याप्त संख्या में  यातायात संकेतक, चेतावनी बोर्ड, गतिसीमा के बोर्ड, एंबुलेंस सेवा के आपातकालीन नंबर प्रदर्शित कराई जाए।

हिट एंड रन एवं दुर्घटना में घायलों के इलाज हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही कैशलेस उपचार योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराया जाए ताकि पीड़ित व्यक्ति इसका लाभ ले सके।

पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट लगाए आने वाले दो पहिया चालकों को पेट्रोल की बिक्री कदापि न की जाए। निर्देशों का अनुपालन न करने वाले पेट्रोल पंप संचालकों पर कार्रवाई कराई जाए।

 हेलमेट न लगाने वाले दो पहिया चालकों के विरुद्ध चालान कार्रवाई में वृद्धि की जाए। विद्यालय में यातायात नियमों का पालन करने एवं सड़क सुरक्षा का प्रचार प्रसार कराया जाए। विद्यार्थियों से एक शपथ पत्र भरवारा जाए कि वह अपने माता-पिता को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करेंगे उन्हें बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन नहीं चलाने देंगे। नगर पालिका परिषद पूरनपुर एवं नगर पंचायत नौगवां पकड़िया के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्राधिकार में टैक्सी स्टैंड का आवंटन कर सुचारू रूप से उनका संचालन करायें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकार सदर, उप जिलाधिकारी सदर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता,  बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साइट इंजीनियर, NH-PWD के अवर अभियंता, यातायात निरीक्षक सहित अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes