Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

अर्टिगा कार में गांजा तस्‍करी कर रहे मुरैना-ग्‍वालियर के सौदागरों पर केंट थाना पुलिस का शिकंजा - NN81




गुना संवाददाता जगदीश राठौर की रिपोर्ट

 गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अवैध गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं, तस्करों आदि पर सतत निगाहें रखते हुए उन पर कार्यवा‍ही हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी सीएसपी गुना श्री भरत नोटिया के पर्यवेक्षण में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव और उनकी टीम द्वारा बीती अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है, जिसमें एक अर्टिगा कार से आये ग्‍वालियर, मुरैना के तीन नशा तस्‍कर गिरफ्तार कर जिनसे एक लाख के गांजा के गांजा सहित तस्‍करी में प्रयुक्‍त अर्टिगा कार जप्‍त की गई है ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 20-21 जून 2025 की मध्यरात कुशमौदा क्षेत्र में पुराने टोल की विल्डिंग के पास एक अर्टिगा कार क्रमांक MP07 ZY 0113 खड़ी होकर उसमें तीन व्यक्तियों के नशीला पदार्थ लेकर खड़े होने की सूचना पर कैंट थाने से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्‍काल कुशमौदा पुराने टोल की बिल्डिंग के पास पहुंचकर देखा तो वहां पर मुखबिर के बताई हुलिए की खड़ी हुई दिखी, जिसे पुलिस द्वारा चारों ओर से घरकर उसमें बैठे तीन लड़कों को अभिरक्षा में लेकर नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपने नाम  1-संदीप पुत्र बृजकुमार तोमर उम्र 32 साल निवासी ग्राम रछेड़ थाना महुआ जिला मुरैना, 2-राधेश्‍याम पुत्र बाबू गुर्जर उम्र 30 साल निवासी ग्राम दौरार थाना मोहना जिला ग्‍वालिया एवं 3-नंदकिशोर पुत्र दीलन सिंह धाकड़ उम्र 29 साल निवासी ग्राम दौरार थाना मोहना जिला ग्‍वालियर के होना बताए एवं जिनकी और कार की विधिवत तलाशी लेने पर कार में रखे एक कार्टून में कुल 5.100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ । आरोपियों से बरामद गांजा कीमती 01 लाख रुपये एवं तस्करी में प्रयुक्त कार कीमती 10 लाख रुपये सहित कुल 11 लाख रुपये का मसरुका विधिवत जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया । इसके बाद आरोपियों से बरामद गांजे के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त गांजा भूरा निवासी ग्राम दौराना से खरीदकर बेचने हेतु लेकर जाना बताया । जिस पर से गांजा क्रय-विक्रय में संलिप्त चारों आरोपियों के विरुद्ध  कैंट थाने में अपराध क्रमांक 675/25, धारा 8/20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । पुलिस द्वारा गांजा क्रय-विक्रय के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तत्वों की भी गहनता से जांच की जा रही है, ताकि इस पूरे गिरोह का पर्दाफास किया जा सके ।


               गुना पुलिस नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध 'नशा मुक्त जिला अभियान' के अंतर्गत पूरी प्रतिबद्धता और सख्ती के साथ कार्यवाही कर रही है । केंट थाना पुलिस की यह कार्यवाही इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है ।


               नशे के विरुद्ध कैंट थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, सउनि बालकृष्‍ण, आरक्षक विनीत शर्मा, आरक्षक धीरेन्द्र गुर्जर, आरक्षक रानू रघुवंशी, आरक्षक धर्मेन्‍द्र रघुवंशी, आरक्षक नवदीप अग्रवाल, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक संजय जाट, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक देवेन्‍द्र रघुवंशी, आरक्षक राजीव सेन, आरक्षक अर्जुन यादव, आरक्षक मयंक गोस्‍वामी, आरक्षक रवि ओझा, आरक्षक महेन्‍द्र रघुवंशी एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव की विशेष भूमिका रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes