Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

विभिन्न आदिवासी संगठनों की ओर से नवनियुक्त सिव्हिल सर्जन (जिला शल्य चिकित्सक) को हार्दिक बधाई - NN81


लोकेशन महाराष्ट्र (नदुरबार)

संवाददाता =रवींद्र वलवी कि रिपोर्ट 


नवनियुक्त शल्य चिकित्सक डॉ. विनय सोनावणे का नंदुरबार जिला ग्रामीण अस्पताल में आगमन पर विभिन्न आदिवासी संगठनों की ओर से पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर भारतीय स्वाभिमान संघ के प्रदेश महासचिव रोहिदास वलवी और भारत आदिवासी संविधान सेना के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वलवी उपस्थित थे। रविंद्र वलवी ने जिला शल्य चिकित्सक डॉ. विनय सोनावणे से अनुरोध करते हुए कहा कि हमारे पास कई फोन आते हैं ।कि गर्भवती माताओं को आपातकालीन परिस्थितियों में रक्त की आवश्यकता होती है। हमें रक्त बैंक में पर्याप्त रक्त उपलब्ध रखने की व्यवस्था करनी चाहिए। इस पर जिला शल्य चिकित्सक डॉ. विनय सोनावणे ने कहा कि अब किसी भी गर्भवती माता को रक्त के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। हम पूरे वर्ष निजी रक्त बैंकों से गर्भवती माताओं को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराएंगे। साथ ही अभी बारिश का मौसम भी है। ग्रामीण क्षेत्रों में सांप काटने और प्राकृतिक आपदा जैसी विभिन्न घटनाएं बड़ी संख्या में होती हैं। इसके लिए 80 एंबुलेंस हैं, उन्हें अच्छी हालत में रखें और मरीज को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले ड्राइवरों को पुरस्कार देकर सम्मानित करने कि मनश्या है। डॉ. विनय सोनवणे ने कहा। डॉ. विनय सोनवणे जिला सर्जन उनकी नियुक्ति निश्चित रूप से आदिवासी जिले के लिए उपयोगी होगी। संगठन ने आशा व्यक्त की कि गरीबों की रोजमर्रा की जिंदगी उनके सुनहरे हाथों से संवरेगी...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes