Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल की सतर्कता से टली बड़ी दुर्घटना – तत्पर प्रशासन ने समय रहते तीन जानें बचाईं


खबर मध्य प्रदेश के गुना जिले से है 

जहां 18, जून को दोपहर के समय गुना शहर के जयस्तंभ चौराहे के समीप स्थित इंडिया स्पोर्ट्स शॉप की दो मंजिला इमारत की छत अचानक गिरने की सूचना पर कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए राजस्व, एसडीआरएफ, नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग की टीमों को मौके पर रवाना किया। श्री कन्याल स्वयं राहत एवं बचाव कार्य की सतत मॉनिटरिंग करते रहे और संपूर्ण अभियान को कुशलता से निर्देशित किया।


 घटनास्थल का निरीक्षण कर रहीं डिप्टी कलेक्टर एवं नगर पालिका सीएमओ सुश्री मंजूषा खत्री ने बताया कि छत गिरने की इस घटना में तीन लोग – दो पुरुष और एक महिला – भीतर फँस गए थे। प्रशासन की मुस्तैदी और समन्वित कार्यवाही से स्काई लिफ्ट, जेसीबी, तकनीकी अमले और पीडब्ल्यूडी टीम के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू किया गया।



लगातार चलाए गए रेस्क्यू अभियान में तीनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकालकर तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। मलबे में फँसने के कारण उनमेंसे एक का पैर चोटिल हो गया था, जिसे समय रहते उपचार हेतु भेजा गया।


प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया, सुगठित समन्वय और सक्रियता के चलते एक बड़ी जनहानि टल गई। यह घटना प्रशासन की संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और आपदा प्रबंधन में दक्षता का जीवंत उदाहरण है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes