Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

धरनावदा में कुएं से बछड़ा निकालने उतरे 6 लोग, दम घुटने से 5 की मौत, 1 गंभीर


गुना संवाददाता जगदीश राठौर की रिपोर्ट

गुना जिले के धरनावदा कस्बे में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। यहां एक गाय के बछड़े को बचाने के प्रयास में 6 लोग एक के बाद एक कुएं में उतरे, लेकिन दम घुटने से सभी बेहोश हो गए। इस दर्दनाक घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति,को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की है जब धरनावदा कस्बे में स्थित एक पुराने कुएं में एक गाय का बछड़ा गिर गया। बछड़े को बचाने की कोशिश में सबसे पहले मन्नू कुशवाह कुएं में उतरा, लेकिन कुछ ही देर में वह चिल्लाने लगा कि नीचे दम घुट रहा है और फिर बेहोश हो गया। मन्नू को बचाने के लिए उसका साथी सोनू कुशवाह कुएं में उतरा, लेकिन वह भी बेहोश होने लगा। लगातार संपर्क न होने पर उनके परिवार का एक अन्य सदस्य पवन कुशवाह भी मदद के लिए कुएं में उतरा, लेकिन वह भी अंदर जाकर घबराने लगा और चिल्लाया कि उसे बाहर निकाला जाए। 


घटना से गांव में हडक़ंप मच गया और बचाव के लिए एक सहरिया युवक, गांव के गुरुद्वारा ओझा तथा शिवचरण साहू भी कुएं में उतरे। लेकिन नीचे की दमघोंटू स्थिति से ये सभी भी बेहोश होने लगे। गांव के लोगों ने तुरंत लकड़ी की खटिया में रस्सी बांधकर कुएं में डाला और किसी तरह पवन कुशवाह को बाहर निकाला गया। इसके बाद मन्नू, सोनू और सहरिया युवक को भी बाहर निकाला गया और सभी को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन गुरुद्वारा ओझा और शिवचरण साहू सहित पांच को नहीं बचाया जा सका। एक अन्य पवन कुशवाहा,की हालत गंभीर बताई जा,रही। डॉक्टरों ने पाच को मृत घोषित कर दिया।


घटना की सूचना मिलते ही गुना कलेक्टर, तथा गुना पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी, राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह तथाधरनावदा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य प्रारंभ किया।  मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल घटना के पीछे का असली कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्राथमिक रूप से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुएं में जहरीली गैस या ऑक्सीजन की कमी के कारण दम घुटने की स्थिति बनी वही घटना पर क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया, है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes