Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

सखंड के ग्राम पंचायत मेथी नवदिया में लगभग 40 लाख रुपए की लागत से बनवाया गया राजकीय पशु चिकित्सालय 6 साल पहले पूर्व भाजपा विधायक स्वर्गीय केसर सिंह गंगवार के माध्यम से बनवाया गया

 


भदपुरा। विकासखंड के ग्राम पंचायत मेथी नवदिया में लगभग 40 लाख रुपए की लागत से बनवाया गया राजकीय पशु चिकित्सालय 6 साल पहले पूर्व भाजपा विधायक स्वर्गीय केसर सिंह गंगवार के माध्यम से बनवाया गया था। जो कि उसी समय से 6 सालों से बंद पड़ा है ना ही कोई डॉक्टर का पता है मेन गेट पर ताला भी नहीं है जिससे अस्पताल के अंदर बड़ी बड़ी झाड़ियां उग आई हैं । और गांव के लोगों द्वारा उसमें उपले थोपे जा रहे हैं।

कन्हैयी लाल ,गेंदल लाल, पप्पू ,सरबेश कुमार, हेमेंद्र कुमार, नन्हे लाल, ख्यालीराम, रामदास, नौबतराम आदि ग्रामीणों ने बताया कि पशुओं को इलाज नहीं मिल पाने से हर महीने पशु मर रहे हैं। गांव में पशु चिकित्सालय होने पर भी उसमें ना कोई कर्मचारी या अधिकारी आता है और ना ही देखभाल के लिए कोई सफाई कर्मी क्योंकि उसमें मेन गेट तक हमेशा खुला रहता है। अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध है। इतने सालों से बंद पड़ा होने से उसमें रखे सभी उपकरण भी खराब हो चुके होंगे।

ग्रामीण क्षेत्र में पशु चिकित्सालय भी बना हुआ है लेकिन दिखावा भर के लिए क्योंकि वहां कोई बैठता नहीं है ना ही कोई देखने आता है उसमें ताला होने के कारण लंबे लंबे झाड़ियां उग आई हैं । उधर डॉक्टरों को फोन करते हैं तो वे कहते हैं कि सरकार हमें पैसे नहीं देती है । 

अगर गांव में पशु चिकित्सालय खुला होता है। या डॉक्टर बैठे होते तो शायद आज पशुओं के इलाज के लिए दूर जाना नहीं पड़ता और प्रशासन से मांग की है कि या इस पशु चिकित्सालय को सभी सुविधाओं के साथ चालू करवाया जाए या फिर इस पर बुलडोजर चला कर हमें सताना बंद करें कम से कम लगेगा कि यहां पर कुछ चिकित्सालय था ही नहीं। ये पशु अस्पताल विकासखंड भदपुरा में एक मात्र चिकित्सालय है। बो भी नाम मात्रा के लिए। 


नवाबगंज पशु चिकित्सा प्रभारी विपिन तोमर ने बताया कि ये चिकित्सालय विधायक के माध्यम से बना है और ये अब तक शासन से स्वीकृत नहीं है। इस लिए स्टाफ की नियुक्ति नहीं हो रही।

वही क्षेत्रीय विधायक डॉ एमपी आर्य ने बताया कि विभाग के उच्चाधिकारियों से बात करके बताया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes