Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

भैयाथान-ओड़गी क्षेत्र को मिली बहुप्रतीक्षित सौगात लगभग 17 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति, सड़क व पुल निर्माण कार्य को मिलेगा बल


रिपोर्टर:कृष्णा कुमार


सूरजपुर छत्तीसगढ़/सूरजपुर भटगांव विधायक व छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयास लाए रंग, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा – "यह विकास नहीं, विश्वास की जीत है"भैयाथान  विकास की राह देख रहे भैयाथान व ओड़गी क्षेत्रवासियों को आखिरकार बड़ी राहत मिली है। वर्षों से लंबित सड़क और पुल निर्माण की मांग अब साकार होने जा रही है। भटगांव विधायक एवं प्रदेश की  मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के सतत प्रयासों से शासन ने इन महत्वपूर्ण कार्यों के लिए लगभग 1700 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। मिली जानकारी अनुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा भैयाथान के सुंदरपुर-शौंकी-नेवटाली-सलका मार्ग लंबाई 4.10 किमी को  WBM एवं डामरीकरण हेतु ₹403.24 लाख रुपए व सिरसी–कुसमुसी मार्ग पर गोबरी नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग हेतु ₹510.42 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है।तो वहीं ओड़गी के लांजित–सौहार मार्ग पर महान नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग हेतु ₹741.43 लाख रुपए की राशि 


स्वीकृत हुआ है। तीनों कार्यों हेतु क्षेत्रवासी सदैव मांग उठाते रहे हैं।जिसे देखते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कुल 1,655.09 लाख रुपए की स्वीकृति दिलाई है जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।जिस हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित भाजपा पदाधिकारी व आमजन बधाई दे रहे हैं।

इस अवसर पर भाजपा मंडल भैयाथान के अध्यक्ष सुनील साहू ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को बधाई देते हुए कहा यह स्वीकृति केवल पुल और सड़क का निर्माण नहीं है, बल्कि क्षेत्र की जनता के विश्वास और जरूरतों का सम्मान है। माननीया मंत्री ने जनता के भावनाओं को समझते हुए जो कार्य कर दिखाया है, वह वास्तव में जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। यह निर्णय ग्रामीणों के लिए समर्पित भाजपा उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार की नीति 'सबका साथ, सबका विकास' आज जमीनी हकीकत बन चुकी है। इन परियोजनाओं से जहां आवागमन सुलभ होगा, वहीं व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी नए अवसर खुलेंगे।

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सरपंचों और आम नागरिकों ने भी मंत्री  लक्ष्मी राजवाड़े के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह विकास कार्य क्षेत्र के भविष्य को नई दिशा देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes