Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

कॉलरी कर्मियों से भरी बस पुलिया से नीचे नदी में गिरी, दबकर ड्राइवर की मौत, 13 घायल - NN81


रिपोर्टर:कृष्णा कुमार


सूरजपुर छत्तीसगढ़/सूरजपुर जिले के भटगांव व जरही क्षेत्र में निवासरत 13 कॉलरी कर्मी एसईसीएल की बस क्रमांक सीजी 29 एडी-0531 में सवार होकर शनिवार की रात महान-3 खदान में ड्यूटी करने जा रहे थे। बस सोनगरा-खडग़वां मार्ग पर ग्राम सुखदेवपुर स्थित सुखाड़ पुलिया पर रात 9 बजे पहुंची ही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे नदी में गिर गई।

हादसे में बस चालक रोशन राजवाड़े की मौके पर ही मौत  हो गई, जबकि सभी 13 कॉलरीकर्मी घायल हो गए। सूचना मिलते ही खडग़वां चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से एसईसीएल के भटगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया। 



पहुंचे कलेक्टर व एसएसपी, 11 घायल रेफर

दुर्घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर कलेक्टर एस. जयवद्र्धन व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर भटगांव अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल कॉलरीकर्मियों का हाल-चाल जाना तथा उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार मामूली रूप से घायल 2 कर्मचारियों को छुट्टी दे दी। वहीं गंभीर रूप से घायल 11 कर्मियों को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर के जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


खस्ताहाल है पुलिया, बस भी जर्जर

जिस सुखाड़ पुलिया पर हादसा हुआ, वह जर्जर हालत में है। पुलिया के ऊपर जगह-जगह गड्ढे हैं। बताया जा रहा है कि इसी वजह से बस अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गई। इसमें बस चालक की दबकर मौत हो गई। बस चालक का शव रात 3 बजे क्रेन के माध्यम से बस को हटाकर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि बस का 6 माह पहले ही टेंडर खत्म हो गया था, इसके बावजूद 6 माह का एक्सटेंशन देकर चलाया जा रहा था। कॉलरीकर्मियों ने भी जर्जर बस को लेकर कई बार शिकायत की थी।


प्रशासन व कॉलरी प्रबंधन की है लापरवाही’

श्रमिक नेता रविंद्र सिंह का कहना है कि हम लंबे समय से प्रबंधन को चेतावनी दे रहे थे कि यह पुलिया काफी खस्ताहाल हो गई है। लेकिन प्रशासन व प्रबंधन ने हमारी बातों को कभी गंभीरता से नहीं लिया, इसी वजह से यह हादसा हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes