Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

थाना खाचरोद पुलिस ने दो पहिया वाहन चोर को किया गिरफ़्तार : NN81

 ताल मध्यप्रदेश

दीपक सोनी




▪️थाना खाचरोद पुलिस ने दो पहिया वाहन चोर को किया गिरफ़्तार।

▪️ आरोपी से दो पहिया वाहन बजाज प्लेटिना जप्त जिनकी अनुमानित कीमत क़रीब 50,000 हज़ार रुपए। 


*पुलिस अधीक्षक उज्जैन* द्वारा चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने एवं आरोपी की गिरफ्तारी कर मश्रुका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।

              इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल भार्गव तथा थाना प्रभारी खाचरोद  के मार्गदर्शन में चौकी चापाखेड़ा पुलिस टीम को 01 आरोपी को गिरफ्तार करने व चोरी गई बजाज प्लेटिना मोटर साइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। 

                दिनाक 17.06.2024 को ग्राम चापाखेड़ा से मुकेश पिता बगदीराम धाकड़ के घर के सामने से करीब 5.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति प्लेटिना बजाज मोटरसाइकल चुरा कर ले गया था जिसकी रिपोर्ट पर थाना खाचरोद पर अपराध क्रमांक 414/24 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया

           शहर में बढ़ती वाहन चोरी की  घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए , चौकी चापाखेडा पुलिस घटना स्थल पहुंची व आस–पास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया व मुखबिर पाबंद किए  दिनांक 23.06.24 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी मंगलसिह पिता उदयसिह राजपूत निवासी ग्राम वनवाडा को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से चोरी गई बजाज प्लेटिना मोटरसाइकल  जप्त की गई । बाद आरोपी को खाचरोद न्यायालय में पेश किया गया जहा से आरोपी मंगलसीह को जेल भेजा गया ।



▪️आरोपी का विवरण  :–

1 - आरोपी मंगलसिह पिता उदयसिह राजपूत निवासी ग्राम वनवाडा थाना नागदा जिला उज्जैन 


▪️सराहनीय भूमिका :–

थाना प्रभारी श्री अमित सारस्वत, उपनिरीक्षक संतोष सिंह यादव, प्रधान आरक्षक 876 अशोक कटारा,  आरक्षक 1596 दीनदयाल धनगर, आरक्षक 1439 योगेंद्र चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes