न्यूज़ रिपोर्टर देवकरण माली
भीलवाड़ा में जिला यूनेस्को एसोसिएशन व जवाहर फाउण्डेशन तथा पूर्वांचल जन चेतना समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता 2025 में भीलवाड़ा निवासी गुरु रामनिवास अखाड़े के पहलवान अखिल यादव के भीलवाड़ा बाल केसरी का खिताब जीतने व निखिल यादव के मेवाड़ ग्रीको रोमन दंगल में चैम्पीयन बनने पर विधायक अशोक कोठारी ने अपने कार्यालय बुलाकर अखिल यादव निखिल यादव व अंजू पहलवान,दिनेश यादव (दंगल प्रभारी )व दंगल कमेटी के अध्यक्ष दिनेश साहनी का स्वागत सम्मान किया।युवा ज्यादा से ज्यादा खेल की ओर ध्यान दें नशा से दूरी बनाए
इस अवसर पर भीलवाड़ा में मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली, आयोजक जवाहर फाउण्डेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा सहित इस प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले सभी पदाधिकारियों व संस्थाओं का भी आभार प्रकट किया।
