गुना संवाददाता जगदीश राठौर की रिपोर्ट
गुना जिले के,राघौगढ़ थाना क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी और अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप वाहन से डीएपी खाद के 60 कट्टे जप्त किए हैं। यह कार्रवाई 20 सितम्बर की शाम लगभग 7:30 बजे पुलिस चेकिंग के दौरान की गई।
वाहन क्रमांक RJ 17 GV 2864 बोलेरो पिकअप को रोके जाने पर उसमें सवार व्यक्ति लक्ष्मीनारायण लौधा, उम्र 25 वर्ष, निवासी बुधवारा, तहसील मनोहर थाना, जिला झालावाड़ (राजस्थान) से पूछताछ की गई। उसके पास डीएपी खाद से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। साथ ही उसके पास भूमि स्वामित्व से संबंधित कोई प्रमाण पत्र भी नहीं था, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वह खाद का अवैध परिवहन कर रहा था।
उर्वरक निरीक्षक एवं प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती आरती सिंह द्वारा मौके पर जांच कर खाद के अवैध परिवहन की पुष्टि की गई। इसके बाद पुलिस द्वारा पंचनामा बनाकर खाद को जप्त कर थाना राघौगढ़ की सुपुर्दगी में रखा गया।
इस प्रकरण में लक्ष्मीनारायण लौधा के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 एवं 7 के तहत थाना राघौगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खाद की कालाबाजारी और अवैध भंडारण/परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

