संवाददाता - अजय त्रिपाठी
भिण्ड - 29 जुलाई 2025
भिण्ड कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने जिले के सभी नागरिकों से अपील कर कहा है कि बारिश के कारण नदियों का जल स्तर सामान्य से अ
धिक है। अतः जिले के नागरिकों एवं चम्बल, सिंध, क्वारी तथा बेसली नदी के आस-पास रहने वाले रहवासी और ग्रामीण जनों से अनुरोध है कि नदियों के किनारे आवाजाही न करें तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखें। साथ ही अपने बच्चों और पालतू पशुओं को भी नदी के किनारे नहीं जाने दें...किसी आपात परिस्थिति में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 9244336334 एवं 8450009249 पर सूचना दे सकते हैं।
