Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

भगबति मानव कल्याण संगठन ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद - NN81

लक्ष्मण रैकवार तेंदूखेड़ा


--
--तेंदूखेड़ा ब्लाक में इस समय बाड़ का आतंक मचा हुआ है पिछले 48 घण्टो से लोग परेशान।तारादेही सेक्टर के अंतर्गत लगभग13 गाव बहुत अधिक प्रभाबित है।इन गांवों में पानी अभी भी भरा हुआ है लगभग तीन से चार फीट पानी घरो में भरा हुआ था पानी भरने से घरों में रखी खाद्य सामग्री कपड़े गृहस्थी का सारा सामान खराब हो गया हैं।लोगो के पास खाने पीने का कोई साधन नही है शासन प्रशासन की ओर से मदद तो की जा रही है लेकिन समुचित नही।इंसानियत पर आई मुश्किल घड़ी में एक बार फिर भगवर्ती मानव कल्याण संगठन सामने आया है शाखा तेंदूखेड़ा के सदस्यों आज ग्राम झमरा एवं खमतरा के गाव पहुँच कर जो राहत शिविर बनाया गया है उसमे करीब 1300 लोग थे जिन्हें भगवती मानव कल्याण संगठन ने स्वयं खाना बनाया और उन्हें खिलाया।लोगों ने खाना खाया और उन्होंने संगठन को धन्यवाद कहा।जगदीश सिंह लोधी ने बताया कि शासन प्रशासन को अभी लगभग इन लोगो को लगभग सात दिनों तक भोजन और पानी की सुबिधा करनी चाहिए क्योंकि पानी भरने से सारी खाद्य सामग्री खराब हो चुकी है और कुओ में पानी भर गया हेंड पम्पो से पानी साफ नही आ रहा है पीने के लिये पानी का टेंकर भी भिजवाना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes