Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

हरदा: जिनवानिया वार्ड 9 की जर्जर सड़क और नाली विहीन गलियों की शिकायत पहुँची जनसुनवाई तक — CEO ने निरीक्षण कर शीघ्र कार्यवाही का दिया आश्वासन



हरदा | 18 जून 2025

हरदा जिले के तहसील सिराली के ग्राम पंचायत जिनवानिया के वार्ड क्रमांक 09 में वर्षों से उपेक्षित पड़ी सड़क और नाली की समस्या अब जिला प्रशासन तक पहुँची है। क्षेत्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए विवेक सावनेर ने जिला मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुँचकर संबंधित अधिकारियों को आवेदन सौंपा और वार्ड की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया।


आवेदन में कहा गया कि जिनवानिया के इस वार्ड में सड़क निर्माण करीब 25 वर्ष पहले हुआ था। तब से आज तक ना कोई मरम्मत हुई है और ना ही कोई नया कार्य प्रारंभ किया गया। परिणामस्वरूप आज सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे, टूटी सड़कों के कारण बरसात में कीचड़ भर जाता है, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को चलने-फिरने में भारी कठिनाई होती है।


इससे भी बड़ी समस्या है — नाली का पूरी तरह अभाव। वार्ड में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते बारिश या घरों के गंदे पानी का बहाव सड़कों और गलियों में जमा हो जाता है। इससे स्थानीय लोगों को न केवल बदबू झेलनी पड़ती है, बल्कि डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का भी खतरा बना रहता है।


आवेदन में इस बात पर भी जोर दिया गया कि यह वार्ड अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्र है, जहां विकास कार्यों की आवश्यकता सबसे अधिक है, लेकिन अब तक इस ओर किसी भी स्तर पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।


विवेक सावनेर द्वारा सौंपे गए आवेदन पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) ने संज्ञान लेते हुए कहा कि वे स्वयं मौके पर पहुँचकर स्थिति का निरीक्षण करेंगे और शीघ्र निर्माण कार्य की दिशा में जरूरी कदम उठाएंगे।


वार्डवासियों में इस प्रतिक्रिया के बाद आशा जगी है कि वर्षों से लंबित सड़क और नाली निर्माण कार्य अब शुरू होंगे और मूलभूत सुविधाएं उन्हें भी उपलब्ध होंगी, जिनसे अब तक वंचित रखा गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes